देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 68वें दि इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस संस्थान के 68वें स्थापना दिवस के दिन ही जीएसटी भी लागू हुआ है यहां से एक नए युग की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी का जोश देखकर लग रहा है कि आप सब लोग इसमें सहयोग करेंगे भारत अब फिर से सोने की चिड़िया नहीं बन सकता बल्कि यह अब सोने का शेर बनेगा। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए हम सब का आह्वान किया है और हम सबको इस में अपनी सहभागिता निभानी है। खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल ने इस अवसर पर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को 68वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 30 जून की मध्यरात्रि से जीएसटी लागू होना आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत भी उपस्थित थे।