देहरादून: 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने आज प्रातः 10ः30 बजे परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सेना, आई.टी.बी.पी., एस.एस.बी., होमगार्ड, पी.आर.डी के जवानों सहित एन.सी.सी ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। इस अवसर पर राज्य के लोक कलाकारों ने भी अपनी नृत्य कला का मनोहरी प्रदर्शन किया।
परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में पुलिस बैण्ड की देश भक्ति से संबंधित गीतों की जोशीली धुनों के मध्य राज्यपाल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्तव्यपरायण पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन 1950 में हमारा गौरवशाली संविधान अस्तित्व में आया था जिसमें हमें मौलिक अधिकार देने के साथ ही हमारे कर्तव्य भी निर्धारित किए गए हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम केवल अधिकारों की बात न करके अपनी क्षमताओं और योग्यताओं के अनुसार राष्ट्रनिर्माण और समाज की उन्नति के लिए अपने कर्तव्यों का गंभीरता से निर्वहन करें।
परेड ग्राउंड में आयोजित इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मेयर (महापौर) देहरादून श्री विनोद चमोली, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, राज्यपाल के सचिव श्री रविनाथ रमन, डी.जी.पी. श्री अनिल रतूडी सहित पुलिस तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न जनप्रतिनिधि, विशिष्ट गणमान्य अतिथि, नागरिक/जनसामान्य भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व राज्यपाल ने प्रातः 8.30 बजे राजभवन मंे ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय सम्मान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले आजादी के महानायकों व संविधान निर्माताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
राजभवन में ध्वजारोहण के पश्चात् राज्यपाल एवं लेडी गवर्नर श्रीमती ओमिता पाल द्वारा राजभवन परिसर में मौलसरी एवं अंजीर के पौधे का रोपण किया गया।