गाजियाबाद: थाना विजयनगर पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को एनएच24 एबीईएस कट से एवं 03 अभियुक्तों को आम्रपाली एम्पायर सोसायटी पर बने पुराने खण्डरों से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 07 चोरी की मोटरसाईकलें बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.नदीम उर्फ चुहियां पुत्र रईस निवासी अम्मा के मकान में किरायेदार जली कोठी नाले पर थाना देहलीगेट जनपद मेरठ।
2.शाहिद पुत्र इरशाद निवासी ग्राम खैडी थाना मवाना जनपद मेरठ।
3.नीरज पुत्र राजपाल सिंह निवासी सिद्व नगला थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
4.सलमान पुत्र सत्तार निवासी पांचली खुर्द बागपत रोड थाना जानी जनपद मेरठ।
5.मोमीन खाॅ पुत्र जुल्फीकार खाॅ निवासी पांचली खुर्द बागपत रोड थाना जानी जनपद मेरठ।
6.फरमान पुत्र मौ0अली निवासी पुरवा फैयाजअली थाना देहलीगेट जनपद मेरठ।
7.अनिल पुत्र भीमसेन निवासी सिद्व नगला थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-चोरी की 09 मोटर साईकल