15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

7 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 13 मोटर साइकिलें बरामद

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद: थाना कोतवाली पुलिस द्वारा हनुमान मन्दिर के पास 03 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही/कब्जे से 06 मोटर साइकिल बरामद हुई है।
दिनांक 24/25.10.17 को रात्रि में थाना लोनी पुलिस द्वारा ग्राम जावली के पास से 04 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशानदेही/कब्जे से 07 मोटर साइकिले बरामद हुइ।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद वाहनों को जनपद गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर व दिल्ली से चोरी करना बताया जिनके फर्जी कागजात तैयार कर बेचने की फिराक में थे। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-प्रिंस पुत्र श्री विनोद कुमार निवासी बिसनोली थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्वनगर
2-मोनू पुत्र श्री विनोद कुमार निवासी बिसनोली थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्वनगर
3-आदेश पुत्र रकमवीर सिंह निवासी छपरौला थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्वनगर
4- सागर बाल्मीकि पुत्र सत्ते निवासी ग्राम खड़खड़ी चिरोड़ी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद
5-सुरेश जाटव पुत्र देशराज निवासी ई-202 रामाबाई मौहल्ला जौहरी गली न0-1 थाना करावल नगर दिल्ली
6- मनीष जाटव पुत्र बनवारी लाल निवासी गौतम मार्ग ए-82 जहाँगीरपुरी थाना गोकलपुरी दिल्ली
7-टिंकू जाटव पुत्र वीरपाल निवासी अत्री की चक्की वाली गली लक्ष्मी गार्डन थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद
बरामदगी
1-चोरी की 13 मोटर साइकिलें

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More