Online Latest News Hindi News , Bollywood News

बिहार-झारखंड से गुजरने वाली 7 ट्रेनें 8 जनवरी तक रद, राजधानी समेत 17 के मार्ग बदले, देखिये पूरी लिस्ट

देश-विदेश

बिहार-झारखंड से गुजरने वाली सात ट्रेनों को 8 तक रद कर दिया गया है। राजधानी समेत 17 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर- बछवारा दोहरीकरण के अंतर्गत शाहपुर पटोरी और सहदेई बुजुर्ग दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है।

इस रेलखंड पर परिचालन बहाली से पहले सिग्नल ट्रैक लिंकिंग, क्रासिंग प्वाइंट सहित सभी तकनीकी कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए प्री-एनआई और एनआई कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

इसी को देखते हुए शाहपुर पटोरी- सहदेई बुजुर्ग रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन में भारी बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि ये कार्य 7 जनवरी तक चलेंगे। इस दौरान उक्त अवधि में इस रेलखंड से गुजरने वाली मेल और एक्सप्रेस के साथ पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

रद्द की गई ट्रेनें

1) गाड़ी संख्या 13205 सहरसा- पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस का परिचालन 05 जनवरी से 07 जनवरी तक रदद रहेगा।
2) गाड़ी संख्या 13206 पाटलिपुत्र सहरसा जनहित एक्सप्रेस का परिचालन 06 जनवरी से 08 जनवरी तक रद्द रहेगा।
3) गाड़ी संख्या 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल का परिचालन 06 जनवरी से 08 जनवरी तक रदद रहेगा।
4) गाड़ी संख्या 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू स्पेशल का परिचालन 06 जनवरी से 08 जनवरी तक रदद रहेगा।
5) गाड़ी संख्या 03368 सोनपुर- कटिहार मेमू स्पेशल का परिचालन 05 जनवरी से 08 जनवरी तक रदद रहेगा।
6) गाड़ी संख्या 03291 पाटलिपुत्र-पटना मेमू स्पेशल का परिचालन 06 जनवरी से 08 जनवरी तक रद्द रहेगा।
7) गाड़ी संख्या 03380 पटना-बरौनी मेमू स्पेशल का परिचालन 05 जनवरी से 08 जनवरी तक रद्द रहेगा।

बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

1) 05 जनवरी को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 20502 आनंद विहार टर्मिनल- अगरतल्ला तेजस राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर- मोकामा- न्यू बरौनी जं. के रास्ते किया जाएगा।
2) 06 जनवरी को जोगबनी से प्रस्थान करने वाली 12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया न्यू बरौनी जं.- मोकामा- दानापुर के रास्ते किया जाएगा।
3) 06 जनवरी को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 12488 आनंद विहार टर्मिनल- जोगबनी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-मोकामा- न्यू बरौनी जं. के रास्ते किया जाएगा।
4) 06 जनवरी एवं 07 जनवरी को बलिया से प्रस्थान करने वाली बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग हाजीपुर मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते किया जाएगा।
5) 05 जनवरी को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 22450 नई दिल्ली- गुवाहाटी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर मोकामा- न्यू बरौनी जं. के रास्ते किया जाएगा।
6) 05 जनवरी एवं 06 जनवरी को डिब्रूगढ़ टाउन से प्रस्थान करने वाली 12423 डिब्रूगढ़- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया न्यू बरौनी जं. -मोकामा- दानापुर के रास्ते किया जाएगा।
7) 05 जनवरी एवं 06 जनवरी को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग दानापुर- मोकामा- न्यू बरौनी जं. के रास्ते किया जाएगा।
8) 06 जनवरी को न्यू तिनसुकिया से प्रस्थान करने वाली 15621 न्यू तिनसुकिया- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी समस्तीपुर मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते किया जाएगा।
9) 06 जनवरी को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया न्यू बरौनी जं.-मोकामा-दानापुर के रास्ते किया जाएगा।
10) 06 जनवरी को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-मोकामा-न्यू बरौनी जं. के रास्ते किया जाएगा।
11) 07 जनवरी को किशनगंज से प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी- समस्तीपुर मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते किया जाएगा।
12) 06 जनवरी को रानी कमलापति से प्रस्थान करने वाली कमलापति अगरतल्ला एक्सप्रेस का 01665 रानी परिचालन परिवर्तित मार्ग दानापुर-मोकामा- न्यू बरौनी जं. के रास्ते किया जाएगा।
13) 05 जनवरी को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 15652 जम्मूतवी- गुवाहाटी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया हाजीपुर मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते किया जाएगा।
14) 06 जनवरी को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया हाजीपुर-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते किया जाएगा।
15) 06 जनवरी को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 22412 • दिल्ली- नाहरलुगान एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया हाजीपुर मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते किया जाएगा।
16) 06 जनवरी को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 12520 कामाख्या- लोक मान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया न्यू बरौनी जं.-मोकामा- दानापुर के रास्ते किया जाएगा।
17) 06 जनवरी को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 14038 नई दिल्ली- सिलचर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर- मोकामा- न्यू बरौनी जं. के रास्ते किया जाएगा।

आंशिक समापन- प्रारंभ होगी पटना-बरौलनी मेमू

1) 06 जनवरी से 08 जनवरी तक पटना से प्रस्थान करने वाली 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन हाजीपुर में किया जाएगा और यहीं से यह गाड़ी 03283 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल बनकर बरौनी के बदले हाजीपुर से पटना के लिए प्रस्थान करेगी।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More