कासगंज: थाना ढोलना पुलिस द्वारा एक दस टायरा ट्रक नं0 यूपी-एचआर-56टी-4087 को रोककर चेक किया गया जिसमें बटर आॅयल (देशी घी) लोड था तथा ट्रक नम्बर फर्जी निकला, जबकि असली नं0 एचआर 55 डब्लू 9656 है। ट्रक चालक गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 02 फर्जी आधार कार्ड मिले।
पूछताछ पर अभियुक्त कमल सिंह, कल्लू उर्फ कपूरचन्द ने बताया कि दिनांक 28-02-2017 को ट्रक के ड्राइवर विजय सिंह पुत्र निरोत्तम सिंह निवासी खिजरपुर थाना सिकन्दराऊ जनपद हाथरस के साथ 66 बैरल बटर आॅयल(कीमत 55,00,000/-रूपये) को कुंडली बार्डर सोनीपत राज्य-हरियाणा से लोड करके अगरतला राज्य-त्रिपुरा जा रहे थे। जनपद हाथरस थाना क्षेत्र सिकन्द्राराऊ पहंुचने पर उसने ट्रक चालक विजय पाल के साथ मिलकर ट्रक का माल गायब करने की योजना बनायी। इसी योजना के क्रम में चालक को अभियोग पंजीकृत कराने हेतु थाने पर भेजा।
ट्रक चालक विजयपाल द्वारा थाना सिकन्दराऊ पर मु0अ0सं0 107/2017 धारा 406 भादंवि का अभियोग कपूर चन्द के विरूद्ध पंजीकृत कराया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ढोलना पर कंडक्टर कमल सिंह उर्फ कपूरचन्द्र उपरोक्त के विरूद्ध अपराध संख्या 73/17 धारा 411/413/420/467/468/471/489 भादंवि पंजीकृत किया गया है।
ट्रक के मलिक दीपक शर्मा पुत्र अंतराम शर्मा निवासी आर-11 माॅडल टाउन-3 दिल्ली है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-कमल सिंह, कल्लू उर्फ कपूरचन्द्र निवासी रजपुरा थाना अमांपुर जनपद कासगंज
बरादमगी
1-66 बैरल बटर आॅयल(कीमत 55,00,000/-रूपये)
2-दस टायरा ट्रक