गौतमबुद्धनगर: दिनांक 31.07.2016 को वादी श्री रविन्द्रनाथ पंड़ित (रिटा0कर्नल) निवासी सी-60 सेक्टर-14 नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा अभियुक्त विनय चड्डा निवासी ए-4 साऊथ अनारकली कृष्ण नगर दिल्ली के विरूद्ध थाना सेक्टर-20 नोएडा में मु0अ0सं0 1164/2016 धारा 420/467/468/471/406 भादंवि पंजीकृत कराया गया था, जिसकी विवेचना प्रचलित थी। जिसमे ंअभियुक्त विनय चड्डा द्वारा वर्ष 2009 से 2016 तक स्टेंडर्ड लाईफ ईन्श्योरेन्स की लगभग 23 पाॅलिसी में श्री रविन्द्रनाथ पंड़ित का फर्जी तरीके से एक करोड 40 लाख रू0 हडप लिये थे तथा अभियुक्त का गैर जमानती वारंट जारी हुआ थां अभियुक्त अदालत/पुलिस में हाजिर न होकर दुबई भाग गया था। इसी क्रम में नोएडा पुलिस द्वारा लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।
दिनांक 10.11.2018 की प्रातः थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस टीम द्वारा Indian nation arrived flight from Dubai to Delhi Airport Terminal-3 से अभियुक्त विनय चड्डा को गिरफ्तार किया गयां
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त विनय चड्डा शातिर किस्म का ठग है, जिसने रिटा0 कर्नल रविन्द्रनाथ पंडित को अकेला जानकर उससे ठगी की, चूकिं अभियुक्त पहले से एचडीएफसी स्टैडर्ड कम्पनी में Financial Consultant के पद पर काम करता था। कम्पनी को इसकी ठगी आदि की शिकायतें मिलने पर कम्पनी के द्वारा उसे निकाल दिया गया था, इसके बाद यह उसी कम्पनी में पाॅलिसी कराकर Insurance Premium जमा कराने के बहाने पैसा ठगता रहता था तथा बीमा के कागज फर्जी तैयार करके पाॅलिसी कराने वाले को दे देता था।
अभियुक्त के द्वारा रिटारयर्ड कर्नल रविन्द्रनाथ पंडित की भी एचडीएफसी स्टैडर्ड कम्पनी में 23 पाॅलिसी वर्ष 2009 से 2016 तक खुलवाकर प्रीमियम जमा कराने के बहाने कैश/चैक से कुल 01 करोड़ 40 लाख रू0 ठग लिया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का ठग है, उसके द्वारा रिटा0कर्नल का पता भी कम्पनी में फर्जी लिख दिया था तथा खुद की म्.उंपस आईडी कम्पनी को दे दी थी ताकि रिटा0कर्नल की फर्जीवाडे की जानकारी न हो पाये, कम्पनी के द्वारा जो भी मेल आते है, वह ीाी अभियुक्त के मेल पर आते थे, गलत पता अंकित होने की वजह से वादी मुकदमा तक कम्पनी का कोई मैसेज नहीं पहुच पाता था। जब कर्नल के पास पैसे समाप्त हो गये तो वह अपनी पेंशन बैंक से निकालने जाते थे तो अभियुक्त हर माह बैंक के बाहर खड़ा रहता था तथा चेक पर कर्नल के हस्ताक्षर करा लेता था तथा Amount खुद भरता था।
इस सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. विनय चड्डा निवासी ए-4 साऊथ अनारकली कृष्णा नगर दिल्ली हालपता सी-3/ए द्वितीय तल गली नं0 13 नियर न्यू गोविन्द पुरा दिल्ली।