हरिद्वार: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बी.डी. इंटर काॅलेज भगवानपुर में 778 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसमें सर्वप्रथम 670 करोड़ की लागत से बनने वाले भीमराव अंबेडकर मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया। 32 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला आदर्श आवासीय विद्यालय का भी शिलान्यास किया। रोशनाबाद में 97 लाख रूपये की लागत से बने लघु सिंचाई कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भीमराव अंबेडकर मेडिकल काॅलेज पूर्व मंत्री स्व0 सुरेन्द्र राकेश का सपना था, इसे आगामी तीन वर्षों में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीरान कलियर के तर्ज पर प्रदेश में अन्य दरगाहों को भी विकसित किया जाएगा। प्रदेश में विकास कार्यों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जहां 1.75 लाख के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक फुरकान अहमद, ममता राकेश, पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार, पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष चै0 किरणपाल वाल्मीकि, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक, बरखा रानी आदि उपस्थित थे।