लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 के लक्ष्यों के सापेक्ष आवासों के निर्माण हेतु 79938.752 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए आयुक्त ग्राम्य विकास उ0प्र0 के निवर्तन पर रखे जाने के निर्देश दिये हैं।
स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय भारत सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों एवं उपबन्धों के अधीन नियमानुसार किया जायेगा। इस धनराशि को प्रधानमंत्री योजना ग्रामीण के दिशा-निर्देशों के अधीन प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष आवासों के निर्माण पर व्यय किया जायेगा।
ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार स्वीकृति की जा रही धनराशि को किसी अन्य मद् में व्यय नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही इस धनराशि को चालू वित्तीय वर्ष में ही खर्च करना सुनिश्चित किया जायेगा।