17 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सेलाकुई टेनिस टूर्नामेंट के सातवें  संस्करण का आयोजन किया गया

उत्तराखंड

देहरादून: सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून द्वारा 29 और 30 अप्रैल,2023 को विद्यालय  के टेनिस कोर्ट में सेलाकुई टेनिस टूर्नामेंट के सातवें  संस्करण का आयोजन किया गया |

      प्रतियोगिता में देश के प्रतिष्ठित  विद्यालयों की दस टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। टूर्नामेंट की प्रतिभागी टीमें हैं-वाई.पी.एस पटियाला; वाई.पी.एस मोहाली; मॉडर्न स्कूल बारहखंबा,दिल्ली; वेलहम गर्ल्स स्कूल,देहरादून; द दून स्कूल,देहरादून; होपटाउन गर्ल्स स्कूल,देहरादून;कसिगा स्कूल,देहरादून; यूनिसन वर्ल्ड स्कूल,देहरादून;राइज़िंग स्टार टेनिस अकादमी,मोहाली तथा मेजबान टीम सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल,देहरादून | प्रतियोगिता का आयोजन अंडर-14और अंडर-18 बॉयज़ एवं गर्ल्स की श्रेणी के आधार पर किया गया है | टूर्नामेंट का शुभारंभ कर्नल संजीव मुंजाल, सेलाकुई विद्यालय के बर्सर के कर कमलों से सम्पन्न हुआ  | मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन और खेल-भावना की शुभकामनाएँ देते हुए खेलों के विधिवत प्रारंभ की औपचारिक घोषणा की | प्रतियोगिता के अंतर्गत 40 से अधिक मैचों का प्रदर्शन किया जाएगा | उद्घाटन मैचों में अंडर-14 एवं अंडर-18 बॉयज श्रेणी के अंतर्गत क्रमशः वाई.पी.एस पटियाला, मॉडर्न स्कूल बारहखंबा,दिल्ली;राइज़िंग स्टार टेनिस अकादमी,मोहाली तथा वाई.पी.एस मोहाली के  मध्य मैच खेला गया | अंडर-18 गर्ल्स श्रेणी के अंतर्गत राइज़िंग स्टार टेनिस अकादमी,मोहाली तथा वाई.पी.एस मोहाली के  बीच मैच  खेला गया  | प्रतियोगिता के अंतिम चरण के  मैच 30 अप्रैल को खेले जाएंगे | यह टेनिस प्रतियोगिता टेनिस के उभरते हुए युवा खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी |

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More