लखनऊ: स्वयं सिद्ध संस्था द्वारा 8वें पर्यावरण जागरूकता मिशन का आयोजन आज यहां आई0आर0आई0टी0एम0 कैम्पस में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड तथा भारतीय रेल संस्थान एवं परिवहन प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन खास कर बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से किया गया।
डा0 रितेश आर्य निदेशक जल एवं भूथर्मल यूनिट (आई0एस0ई0ओ0) जिनेवा ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए जल संरक्षण अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने वर्षा जल के संचयन एवं रिचार्ज करने तथा भूगर्भ जल को बचाने के लिए सबको पहल करने का आह्वाहन किया । डा0 आर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि जल ही जीवन है। जल से ही धरती को हरा भरा बनाया जा सकता है। हरियाली होने पर प्राकृतिक सौदार्य में वृद्धि होती है, जीव जन्तु-वनस्पति तथा पेड़, पौधे एवं वन प्राकृतिक दृश्य सुरक्षित रहते है। प्रकृति के सौन्दर्य को बनाये रखने के लिए पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर रखना नितांत आवश्यक है।
उन्होंने वनों की अंधा-धुंध कटान रोकने तथा प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने पर अंकुश लगाने और धरती को हरा-भरा रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर विशेष बल दिया। पर्यावरण के संरक्षण के सम्बन्ध में कार्यक्रम मे ंउपस्थित विद्वान वक्ताओं ने उपयोगी जानकारी भी दी ।