27.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

8 से 12 अगस्त तक राजभवन में होगा टापर्स कान्क्लेव-2017

8 से 12 अगस्त तक राजभवन में होगा टापर्स कान्क्लेव-2017
उत्तराखंड

देहरादून: राजभवन परिसर में 8 अगस्त से 12 अगस्त तक पांच दिवसीय ’’टाॅपर्स काॅन्क्लेव‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। टापर्स काॅन्क्लेव का उद्घाटन 8 अगस्त को प्रातः 10.15 बजे राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल, मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिह रावत, भारत रत्न प्रोफेसर सी.एन.आर.राव व उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस वर्ष काॅन्क्लेव के अतिथि वक्ता भारत रत्न प्रोफेसर सी.एन.आर.राव होंगे।

राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल की पहल पर वर्ष 2015 से राजभवन में प्रति वर्ष ‘टाॅपर्स काॅन्क्लेव’ का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की राज्यपाल की इस अनूठी पहल की शिक्षाविदों, छात्रों व विभिन्न गणमान्यों द्वारा व्यापक सराहना की गई है। काॅन्क्लेव में राज्य के विश्वविद्यालयों के टाॅपर्स को सार्वजनिक रूप से सम्मनित किया जाता है ताकि अन्य युवा उनसे प्रेरित हों।  टाॅपर्स को जाने माने शिक्षाविदों की उपस्थिति में अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचारों को प्रस्तुत करने के लिए मंच प्रदान किया जाता है। इससे उनमें आत्मविश्वास व रचनात्मकता का विकास होता है।

राजभवन परिसर स्थित प्रेक्षागृह में इस तीसरे टापर्स कान्क्लेव में राज्य के 10 विश्वविद्यालयों के दो-दो टाॅपर्स को प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। आयोजन के पहले दिन 8 अगस्त को भारत रत्न प्रोफेसर सी.एन.आर.राव अतिथि वक्ता होंगे। मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ‘‘उत्तराखण्ड के विकास में गुड गवर्नेंस का महत्व’’ विषय पर विचार व्यक्त करेंगे। दूसरे दिन 9 अगस्त को उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ.पी.के.गर्ग ‘‘योजना एवं यातायात के विशेष संदर्भ में स्मार्ट सिटी व शहरी विकास’’ विषय पर व्याख्यान देंगे। गोविंद वल्लभ पंत विश्वविद्यालय, पंतनगर के कुलपति डाॅ.जे.कुमार ‘‘कृषि को लाभकारी बनाने के लिए पर्वतीय व ग्रामीण क्षेत्रों का विकास’’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान व तकनीकी परिषद के महानिदेशक डाॅ. राजेंद्र डोभाल ‘‘आर्थिक विकास में वैज्ञानिक आविष्कारों की भूमिका’’ पर विचार व्यक्त करेंगे।

आयोजन के तीसरे दिन 10 अगस्त को एफ.आर.आई की निदेशक डाॅ. सविता ‘‘उत्तराखण्ड में आजीविका के लिए वानिकी का महत्व’’ विषय पर जबकि प्रोफेसर अनूप कुमार गक्खर ‘‘हमारे दैनिक जीवन में आयुर्वेद व हर्बल उत्तराखण्ड’’ विषय पर व्याख्यान देंगे। इसी दिन प्रतिभागी टाॅपर्स को सेलाकुई स्थित ‘सेंटर फाॅर एरोमेटिक प्लांट्स’ का भी भ्रमण करवाया जाएगा।

चैथे दिन डाॅ.अनिल पी जोशी ‘‘ग्रामीण अर्थव्यवस्था-उत्तराखण्ड में इसका विकास व नवप्रर्वतनशील तकनीक’’ जबकि एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एस.पी.सिंह ‘‘हिमालय के संदर्भ में जलवायु परिवर्तन’’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। कुमायूं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डी.के. नौरियाल ‘‘राष्ट्र विकास व अर्थव्यवस्था में उत्तराखण्ड की भूमिका’’ पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

टाॅपर्स कान्क्लेव के अंतिम दिन आई.एन.टी.ए.सी.एच. के श्री लोकेश ओहरी ‘‘उत्तराखण्ड में कला, संस्कृति, विरासत व सृजनात्मकता’’ विषय पर विचार प्रस्तुत करेंगे। राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा आयोजन का विधिवत समापन किया जाएगा।  टापर्स कान्क्लेव में विशेषज्ञों के व्याख्यानों के साथ ही प्रतिभागी टाॅपर्स को अपने विचार व्यक्त करने का पर्याप्त अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में टाॅपर्स की सक्रिय भागीदारी रहेगी। प्रत्येक दिन छात्रों का इंटरएक्टीव सेक्शन भी होगा। प्रतिभागी टाॅपर्स में से दो सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं का चयन किया जाएगा

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More