नई दिल्ली: राज्य सरकारों ने जब्त की हुई दाल को खुदरा बाजार में उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरे देश में जमाखोरी के खिलाफ की गयी गयी कार्रवाई में अभी तक 8394 छापे मारे जा चुके हैं और 82,462.53 मीट्रिक टन दाले जब्त की गयी हैं।
राज्यों ने इस बात का संकेत दिया है कि जब्त की गयी दालों के स्टॉक को एक सप्ताह के अंदर खुदरा बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा।
इस बीच, अधिकतर राज्यों ने सरकारी/सहकारी दुकानों के माध्यम से दालों की बिक्री शुरू कर दी है। थोक बाजार में भी दाल की कीमतों में कमी दर्ज की जा रही है।