पटना: बिहार के कई जिलों में कोरोना संकट के बीच वज्रपात ने कहर बरपाया है। राज्य में अब तक वज्रपात से 83 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे कई लोग झुलस गए हैं। इस घटना पर राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारवालों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतं पर संवेदना प्रकट की है।
पीएम मोदी ने लिखा, ‘बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।’
I've received tragic news about death of many people due to heavy rain & lightning strikes in some districts of Bihar & Uttar Pradesh. The state govts are engaged in relief work. I express condolences to the families who lost their loved ones in this disaster: PM Narendra Modi pic.twitter.com/CQ53fbPLbk
— ANI (@ANI) June 25, 2020
बता दें कि इसके साथ ही उत्तर बिहार सहित कई जिलों में आज और कल के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार अररिया और किशनगंज जिले को रेड जोन में रखा है। Lokmat News