नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर, 2016 को अपनी 84वीं वर्षगांठ मनाएंगी। वायु सेना स्टेशन हिंडन (गाजियाबाद) में वायुसेना दिवस परेड और अलंकरण समारोह के अवसर पर सेना के विभिन्न विमान करतब दिखाएंगे। वायुसेना के विमानों के करतब प्रदर्शन के लिए रिहर्सल कार्यक्रम 1 अक्टूबर, 2016 (शनिवार) से शुरू होगा। जिन क्षेत्रों में विमान कम ऊंचाई पर उड़ेंगे उनमें वजीरपुर पुल-करावलनगर-अफजलपुर-हिंडन-शामली-जीवाना-चांदीनगर-हिंडन-हापुड़-फिलकुआ-गाजियाबाद-हिंडन हैं।
उड़ते विमानों के लिए पक्षियां गंभीर खतरा हैं। विशेषकर कम ऊंचाई पर उड़ान भरने पर। विमान, पायलट तथा ग्राउंड स्टॉफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय वायुसेनादिल्ली, गाजियाबाद तथा आसपास के क्षेत्रों के सभी नागरिकों से अपील करत है कि वे अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखें तथा खुले में खाद्य सामग्री तथा कचरा न डाले। नागरिकों से यह अनुरोध किया जाता है कि खुले में पाए गए कंकाल के बारे में नजदीकी वायुसेना इकाई तथा थाने को सचेत करें, ताकि इसका निपटान किया जा सके। कृप्या पक्षी क्षति प्रतिकार दल के प्रभारी अधिकारी को सेल नंबर-9654396604 पर कॉल/एसएमएस करें। |
वायु शक्ति का प्रदर्शन सवेरे आठ बजे प्रसिद्ध आकाश गंगा दल के स्काई डाईवर्स झंडा लिए एएन-32 विमान से छलांग लगाएंगे।
फ्लाई पास्ट में पुराने विमान, आधुनिक परिवहन विमान तथा अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान शामिल होंगे। कार्यक्रम 11:30 बजे एयरोबेटिक प्रदर्शन के साथ समाप्त होगा।