18.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

धूमधाम से मनाया गया इंटरनेशनल ह्यूमन राइट कॉउन्सिल का 8वां स्थापना दिवस

उत्तराखंड

देहरादून: आज इंटरनेशनल ह्यूमन राइट कॉउन्सिल के 8वें स्थापना दिवस पर उत्तराखंड प्रदेश मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। IHRC एक ISO 9001 प्रमाणित संस्था है। IHRC की स्थापना 18 नवम्बर 2010 को हुई थी। कॉउन्सिल के द्वारा मानवाधिकार की दिशा में किये गए जागरूकता अभियान व प्रचार प्रसार के उत्कृष्ट कार्यों के मद्देनजर यूनाइटेड नेशन्स आर्गेनाईजेशन (UNO) ने इंडियन नेशनल बोर्ड को सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र के लिए विशेष दर्जा दिया है। वर्तमान में संस्था के 47 देशों में संगठन व कार्यालय मौजूद हैं।

आज स्थापना दिवस पर प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर ज़ैदी ने की। इस अवसर पर अनेक जागरूक साथियों ने संस्था की सदस्यता गृहण की।  IHRC (उत्तराखंड बोर्ड) के अध्यक्ष श्री रणबीर सिंह चौधरी ने सभी सदस्यों को मानवाधिकार के प्रति जागरूकता एवं उसकी रक्षा का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। मेजर ज़ैदी ने सभी ने सदस्यों को मानवाधिकार के प्रति कृतसंकल्प रहने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदेश सचिव श्री देवेंद्र सिंह ने किया। इस अवसरपर आज के अध्यक्ष मेजर ज़ैदी ने नए सदस्यों को संस्था के पहचानपत्र वितरित किए।

कार्यक्रम में सर्वश्री… सुरेश यादव, नरेश वैद्य, हिमांशु वर्मा, मनीष कुमार गुप्ता, अशोक छेत्री, विमल गोला, श्याम बाबू, नन्द किशोर, शीश पल, अजय सैनी, लक्ष्मी देवी, कुo गुलिस्ता, संजय चौहान, श्रीमती सावित्री चौहान, मोo मुदस्सिर, शादाब, मोo इमरान, मो रईस, इरफान अहमद, किसवर इक़बाल, कलीम अंसारी, फरमान अंसारी, मो यासीन अहमद, छेत्रपाल सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More