लखनऊः प्रदेश सरकार ने शासकीय कार्यों में ई-आॅफिस व्यवस्था लागू किये जाने हेतु 922.55 लाख रूपये (रूपये नौ करोड़ बाईस लाख पचपन हज़ार मात्र) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
शासकीय कार्यों में ई-आॅफिस व्यवस्था लागू किये जाने हेतु राज्यांश के रूप मे प्राविधानित धनराशि 3000.00 लाख रूपये (तीस करोड़ रूपये मात्र) में से धनराशि रूपये 735. 94 लाख (रूपये सात करोड़ पैंतीस लाख चैरान्बे हज़ार मात्र) प्रोजेक्ट मैनेजर तथा 12 डेटाबेस एडमिन की सेवाएँ 75750 यूज़र्स के लाइसेन्स, 35000 डिजिटल सिग्नेचर्स तथा ई-आॅफिस हेतु यूपीडेस्को के लिए स्टेट डाटा सेन्टर में आई0 टी0 कम्पोनेन्ट्स की आवश्यकता के दृष्टिगत रूपये 186.61 लाख रूपये (एक करोड़ छियासी लाख इक्सठ हज़ार रूपये मात्र) की अर्थात कुल 922.55 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।