लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मानसून अवधि में कम वर्षा के कारण उत्पन्न रबी सूखा वर्ष 2018 में सूखाग्रस्त घोषित किये गये जनपदों महोबा, झांसी, मिर्जापुर, एवं सोनभद्र के प्रभावित लघु एवं सीमांत कृषकों को कृषि निवेश अनुदान के रूप में 94.56 करोड़ रु0 की आर्थिक सहायता वितरित किये जाने के निर्देश दिये हैं।
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त श्री संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश के क्रम में राजस्व विभाग द्वारा जनपद महोबा को 37.70 करोड़ रु0, झांसी को 34.85 करोड़ रु0, मिर्जापुर को 0.30 करोड़ रु0 तथा सोनभद्र को 21.71 करोड़ रु0, इस प्रकार कुल 94.56 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
राहत आयुक्त ने बताया कि स्वीकृत धनराशि के समानुपात में ही जनपदों द्वारा प्रभावित लघु एवं सीमांत कृषकों को राहत सहायता वितरित की जाएगी तथा न्यूनतम सहायता राशि 1000 रुपये से कम वितरित नहीं की जायेगी तथा इसे दो माह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।