देहरादून: दिनांक 25 जून से फेयर फैक्स, वर्जीनिया (अमेरिका) में आरम्भ हुये वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स-2015 में भारतीय पुलिस की टीम की ओर से प्रतिभाग करने गये उत्तराखण्ड पुलिस की हैड कान्सटेबिल कमला बिष्ट -31वीं वाहिनी पी०ए०सी० ने बाक्सिंग 57 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है।
श्री बी0एस0 सिद्धू, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड व श्री दीपम सेठ पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय / सचिव स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड उत्तराखंड ने कमला बिष्ट के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए पदक विजेता खिलाडी को 20 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिये जाने तथा उत्तराखण्ड शासन को 05 लाख का पुरस्कार प्रदान किये जाने की संस्तुति भेजने की घोषणा की है।
महिला हेड कानिस्टेबिल कमला बिष्ट-31वीं वाहिनी पीएसी, रूद्रपुर (बॉक्सिंग खेल) की विगत उपलब्धियां-
वर्ष 2006 में बॉक्सिंग खेल से स्पोर्ट्स कोटे में महिला कानिस्टेबिल के पद पर भर्ती हुई। इस महिला खिलाड़ी की अब तक की खेल उपलब्धि निम्न रही है –
वर्ष 2008 में 9वीं राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता-2009 आगरा में कांस्य पदक।
वर्ष 2009 में फेडरेशन कप प्रतियोगिता-2009, तमिलनाडु में स्वर्ण पदक।
59वीं ऑल इण्डिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-2009 में स्वर्ण पदक।
वर्ष 2010 में सीनियर वूमेन नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप-2010, केरल में कांस्य पदक।
वर्ष 2011 में 59वीं ऑल इण्डिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-2010, दिनांक 2-6 मार्च, 2011 जम्मू कश्मीर में कांस्य पदक।
वर्ष 2012 में 61वीं ऑल इण्डिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-2012, दिनांक 16-20 नवम्बर, 2012 CRPF दिल्ली में रजत पदक।
वर्ष 2014 मे 63वीं ऑल इण्डिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-2014 में स्वर्ण पदक।