वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सबसे भरोसेमंद और व्हाइट हाउस की कम्युनिकेशन डायरेक्टर होप हिक्स ने पद से इस्तीफा दे दिया है। होप हिक्स के इस्तीफे को ट्रंप के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। हाल ही में हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव्स की इंटेलिजेंस कमेटी ने होप हिक्स से नौ घंटे पूछताछ की गई थी। व्हाइट हाउस ने इस पूछताछ के अगले ही दिन 29 साल की हिक्स के इस्तीफे के बारे में जानकारी दी है। हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव्स की इंटेलिजेंस कमेटी अमेरिका में हुए 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल की जांच कर रही है।
व्हाइट हास की प्रवक्ता सारा सेंडर्स ने मीडिया को बताया कि होप हिक्स के इस्तीफे का अमेरिकी चुनाव में रूस के दखल को लेकर हो रही जांच से कोई लेना-देना नहीं है। अमेरिकी मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि होप हिक्स ने ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया था। दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप ने हिक्स को बेहद खास व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उनकी कमी खलेगी।
होप हिक्स का जाना डोनाल्ड्र ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, होप हिक्स ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के उन चुनिंदा लोगों में एक है, जिन्होंने खुद को हमेशा लो प्रोफाइल बनाकर रखा। अमेरिकी मीडिया में एक चर्चा यह भी है कि होप हिक्स ने पर्सनल लाइफ की वजह से व्हाइट हाउस छोड़ने का फैसला किया है। पिछले काफी समय से उनके और रॉब पोर्टर के बीच संबंधों की चर्चा हो रही थी। रॉब पोर्टर भी व्हाइट हाउस में वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे, लेकिन उन्होंने भी कुछ समय पहले पद से इस्तीफा दे दिया था।
होप हिक्स के बारे में कहा जाता है कि वह 2012 में ट्रंप फैमिली से जुड़ी थीं, उस वक्त वह न्यूयॉर्क सिटी में एक पब्लिक रिलेशन फर्म में काम कर रही थीं। इसके बाद उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी ज्वॉइन की। उस वक्त वह ट्रंप की बेटी इवांका की फैशन कंपनी का पीआर वर्क संभाल रही थीं। इसके अलावा ट्रंप के कुछ रिजॉर्ट का काम भी हो हिक्स के पास ही था। (source: oneindia.com)