मेरठ: थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा ग्राम जसड से हर्रा रोड पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों को रोकने के प्रयास किया गया। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जो थानाध्यक्ष के बुलट प्रूफ जैकेट मे लगी । पुलिस पार्टी द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग मे 25 हजार रू0 का इनामियां बदमाश नईम उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र सत्तार नि0 खेवाई थाना सरूरपुर गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर, दो जीवित, एक खोखा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद की गयी। बदमाश का दूसरा साथी शकील जो पकडे गयेबदमाश का सगा भाई है फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार बदमाश के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर लूट, चोरी, व आम्र्स एक्ट आदि के 10 अभियोग पंजीकृत है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- नईम उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र सत्तार नि0 खेवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ ।
बरामदगी
1-एक तमन्चा 315 बोर, दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस
2-एक मोटर साइकिल