देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह में विगत दिवस कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि कूर्मांचल परिषद सामाजिक क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरू गई योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को मिले, इसके लिए भी परिषद आगे आये। उन्होंने परिषद द्वारा बनाये जा रहे सामुदायिक भवन निर्माण में सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के अध्यक्ष आर.एस.परिहार, भवन संयोजक गोविन्द पाण्डे, सह सचिव राजेश चन्द्र पाण्डे, सांस्कृतिक सचिव डाॅ. हरीशचन्द्र शाह, सदस्य हेमचन्द्र जोशी व सुरेश चन्द्र पंत आदि उपस्थित थे।