नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त, कारपोरेट मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अरुण जेटली आज शाम रूस की चार दिन की आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हो रहे है, जहां वे ब्रिक्स के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएम और सीबीजी) की बैठक में भाग लेंगे। अपनी यात्रा के पहले चरण में 7 जुलाई 2015 को वित्त मंत्री रूस की राजधानी मॅास्को जायेंगे, जहां वे ब्रिक्स के नये विकास बैंक के गवर्नरों के बोर्ड (बीओजी) की उद्घाटन बैठक में भाग लेंगे।8 जुलाई 2015 को वित्त मंत्री ब्रिक्स के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में भाग लेने के लिए ऊफ़ा जायेंगे। 10 जुलाई 2015 को वे मॅास्को लौटेंगे और उसी दिन शाम को स्वदेश के लिये रवाना होंगे। वित्त मंत्री 11 जुलाई 2015 को राष्ट्रीय राजधानी पंहुच जायेंगे।