देहरादून: मुख्य सचिव एन. रवि शंकर ने मंगलवार को सचिवालय में डिजिटल इंडिया वीक का समापन किया। उन्होंने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरिद्वार के बाजूहेडी ग्राम पंचायत के लोगो, बीबीएनएल के निदेशक पी.के. अग्रवाल से भी बातचीत की।
मुख्य सचिव ने निदेशक से प्राथमिकता के आधार पर उत्तराखण्ड के सभी गांवों को आप्टीकल नेटवर्क से जोडने को कहा। निदेशक ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि यह अभियान उनके भारत सरकार में सचिव आई.टी. रहते हुए शुरू किया गया था। देश में तीन हजार गांवों और उत्तराखण्ड में 30 गांवो को कनेक्ट कर दिया गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखण्ड में देवभूमि जन सेवायें शुरू की गई है। नेशनल नाॅलेज नेटवर्क से जोड़ने को कार्यक्रम चल रहा है। पहले चरण में 28 ब्लाकों के 1763 न्याय पंचायतांे को जोड़ा जा रहा है। हरिद्वार घाट और सभी मुख्यालयों में वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराने की कार्यवाही चल रही है। हरिद्वार अर्द्धकुम्भ ई-अर्द्धकुम्भ होगा। इसके सहित सभी आई.टी., इलैक्ट्रोनिक सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी। राज्य में 70 प्रतिशत आधार कार्ड बन गए है। उन्होंने ई-नर्सिंग, स्किल इंडिया, टेलीमेडिसिन, ई-कामर्स आदि आई.टी. सेवाओं के विस्तार की बात कही।
बैठक में सचिव आई.टी. दीपक कुमार, सचिव तकनीकि शिक्षा आर.के.सुधांशु सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे।