लखनऊ: दिनांक 09 फरवरी, 2015, मद्य निषेध विभाग द्वारा माह जनवरी में कानपुर, लखनऊ, आगरा, मैनपुरी, वाराणसी, मुरादाबाद, बरेली, व कौशाम्बी में मद्यनिषेध शिक्षात्मक प्रतियोगितायें आयोजित कराकर छात्र/छात्राओं एवं युवाओं के मध्य पुरस्कार वितरित कराये गये।
यह जानकारी राज्य मद्यनिषेध अधिकारी सुश्री सरोज कुमारी ने देते हुये बताया कि विभाग द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर, गुजैनी जनपद कानपुर, नैतिक रत्न स्कूल, अजीजपुर जनपद आगरा, ग्राम जयापुर जनपद वाराणसी में तथा सियाराम बचई लाल उ0मा0 विद्यालय ग्राम हाजीपुर पतौना सिराथू जनपद कौशाम्बी में मद्यनिषेध गोष्ठियों का आयोजन कराया गया। जनपद मैनपुरी में अवध पब्लिक स्कूल से मदार दरवाजा तक, जनपद गोरखपुर में मद्यनिषेध कार्यालय परिसर से निजामपुर चैराहा तक मद्यनिषेध रैलियां, जनपद मेरठ मंे राजकीय इण्टर कालेज से सिविल लाइन मैदान तक मद्यनिषेध झाॅकी तथा जनपद गोरखपुर में बैंक रोड से नगर निगम कार्यालय परिसर तक मोबाइल प्रदर्शनी निकाली गयी। आजाद मेला ग्राम बदरका जनपद उन्नाव, आर0एस0पब्लिक जूनियर हाई स्कूल जनपद मुरादाबाद, ग्राम जयापुर जनपद वाराणसी व माघ मेला इलाहाबाद में मद्यनिषेध प्रदर्शनियां लगायी गयी। नैतिक रत्न पब्लिक स्कूल जनपद आगरा, ग्राम जयापुर जनपद वाराणसी, जुबली इण्टर कालेज, गोरखपुर व माघ मेला इलाहाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया।
10 comments