नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने इससे पहले घोषणा की थी कि जुलाई, 2015 से प्रीमियम ट्रेनों के स्थान पर सुविधा ट्रेनें चलाई जाएंगी। अब 13 जुलाई, 2015 से गोरखपुर एवं आनंद विहार (दिल्ली) के बीच पहली सुविधा ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग आज यानी 8 जुलाई, 2015 से शुरू हो गई है। यह ट्रेन 13 जुलाई, 2015 से लेकर 30 जुलाई, 2015 के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 05027 गोरखपुर-आनंद विहार सुविधा स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन यानी हर सोमवार एवं बुधवार (13, 15, 20, 22, 27, 29 जुलाई, 2015) को गोरखपुर से रात 20:55 बजे रवाना होगी और वह अगले दिन सुबह 11:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ और मुरादाबाद में रुकेगी। वहीं, अपनी दूसरी दिशा में ट्रेन संख्या 05028 आनंद विहार सुविधा स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन यानी हर मंगलवार एवं गुरुवार (14, 16, 21, 23, 28, 30 जुलाई, 2015) को अपराह्न 14:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 05:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन भी उपर्युक्त स्टेशनों पर रुकेगी।
सुविधा ट्रेनें विशेषकर गर्मियों एवं सर्दियों के भीड़-भाड़ वाले सीजन और त्योहारों के दौरान चलाई जाएंगी। इसी तरह सुविधा ट्रेनें उन अवसरों पर भी चलाई जाएंगी जिनके बारे में जोनल रेलवे के सीसीएम और सीओएम द्वारा संयुक्त रूप से तय किया जाएगा। इन ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों को केवल कन्फर्म और आरएसी टिकट ही जारी किए जाएंगे। इन ट्रेनों में सफर के लिए अग्रिम आरक्षण अवधिअधिकतम 30 दिन और न्यूनतम आरक्षण अवधि10 दिन होगी। सुविधा ट्रेनों के लिए टिकट रेलवे के आरक्षण काउंटरों पर भी मिलेंगे। इसके अलावा आईआरसीटीसी के जरिए इन ट्रेनों के लिए ई-टिकट भी मिलेंगे।