देहरादून: फेयर फैक्स, वर्जीनिया अमेरिका में आरम्भ हुये वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स-2015 में भारतीय पुलिस टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित कर राज्य व उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करने वाले कानि0 मुकेश रावत एथलेटिक्स, व कमला बिष्ट बॉक्सिंग द्वारा आज पुलिस मुख्यालय में आकर श्री बी0 एस0 सिद्धू पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड से मुलाकात की।
पुलिस महानिदेशक ने उन्हे खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई देते हुए आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामना दी। श्री सिद्धू ने इस अवसर पर बताया कि वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स-2015 में 5 किमी0 वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीतने वाले कानि0 मनीष रावत को प्रोत्साहन हेतु उच्च स्तर की खेल सामग्री व विशेष पौष्टिक आहार के लिए 5 लाख रूपये की धनराशि प्रदान किये जाने के पुलिस मुखयालय की संस्तुति को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स-2015 में उत्तराखण्ड पुलिस के कर्मियों ने 07 स्वर्ण पदक जीते है जिनका विवरण निम्न हैः-
1- मनीष रावत – 5 किमी0 वॉक रेस में स्वर्ण पदक।
2- मुकेश रावत – 1500 मी0, 5 किमी0, 10 किमी0 रेस व 3 किमी0स्टीपल चेज में स्वर्ण पदक।
3 – कमला बिष्ट – बॉक्सिंग 57 किग्रा0 वर्ग में स्वर्ण पदक।