देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टाटा मोटर्स लि. से प्रदेश में महिला ड्राईविंग स्कूल के साथ ही कुछ आई.टी.आई में महिला ड्राईविंग प्रशिक्षण का कोर्स संचालन की अपेक्षा की है। उन्होने स्किल डेवलपमेंट के साथ ही पर्यटन को प्रोत्साहन देने, इको टूरिज्म व हॅस्पिटेलिटी से सम्बंधित विषयों को आई.टी.आई से जोडकर युवाओं को प्रशिक्षित करने पर भी ध्यान देने को कहा है।
बीजापुर अतिथि गृह में टाटा मोटर्स लि0 के नेशनल हेड गवर्रमेंट अफेयर्स सुशांत नायक एवं स्टेट हेड आशुतोष वर्मन से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार 25 प्रतिशत आई.टी.आई को आजीविका से जोडने की योजना बना रही है। इसमें इण्टर प्रेन्योर(उद्यमकर्ता) तैयार होंगे जो छोटे व्यवसाय आरंभ कर स्वरोजगार से जुडे़गे, व्यवसाय के लिए, लिये जाने वाले ऋण के ब्याज की धनराशि का भुगतान चार साल तक राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा जिसके लिए कोष गठित किया जायेगा। अल्पसंख्यकों के लिए कलियार शरीफ स्थित आई.टी.आई में स्थानीय उत्पादों का व्यवसायिक हुनर से सम्बंधित क्रेस कोर्स आदि संचालित किये जायेंगे। आज जरूरत उद्यमकर्ता की ज्यादा है अतः बाजार के अनुकूल युवाओं को तकनीकि दक्षता प्रदान करने में टाटा मोटर्स सहयोगी बने। हमारे स्थानीय उत्पादों को तकनीकि दक्षता के साथ पर्यटकों को उपलब्ध कराना भी अच्छा व्यवसाय बन सकता है। इसके लिए भी आईडिया दे।
टाटा मोटर्स के नेशनल हैड सुशान्त नायक ने कहा कि टाटा मोटर्स उत्तराखण्ड से जुडा है। राज्य हित में उनके द्वारा जो भी सहयोग अपेक्षित होगा वह दिया जायेगा। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड की आई.टी.आई व पाॅलिटेक्निक देश की तकनीकि जरूरतों को पूरा करने में बड़ी मददगार हो सकती है। उन्होने कहा कि वे उत्तराखण्ड में ड्राईविंग स्कूल खोलने के साथ ही महिलाओं को आई.टी.आई में वाहन चालन प्रशिक्षण देने के साथ ही अन्य तकनिकि विषयों के प्रशिक्षण में भी सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर अपर सचिव एवं निदेशक तकनीकि शिक्षा अक्षत गुप्ता, मुख्यमंत्री के सलाहकार डाॅ. संजय चैधरी, जनसम्पर्क समन्वयक जसबीर रावत, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
देहरादून 09 जुलाई. 2015 (मी.से.)
प्रेस नोट-05
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनपद पौड़ी की तहसील चैबटाखाल में अतिवृष्टि के कारण हुई 5 लोगो की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। साथ ही इस घटना में घायल हुई महिला के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देश दिये कि मृतकों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल उपलब्ध करायी जाए। साथ ही दुर्घटना में घायल हुई महिला के उपचार की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार विगत दिवस रात्रि लगभग 11ः30 बजे तहसील चैबटाखाल के अन्तर्गत ग्राम मैड़ा में अतिवृष्टि के कारण 01 आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें 05 (03 बालिका, 01 पुरूष, 01 बच्चा) लोगों की मृत्यु व एक महिला घायल हुई है। घायल महिला को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एकेश्वर में भर्ती कराया गया है।