नई दिल्लीः भारतीय रेलवे के पास में काफी संपत्ति है जिसमें भू-संपत्ति भी शामिल है और इसकी प्रभावी ढंग से निगरानी तथा प्रबंधन किया जाना बेहद जरूरी है। चूंकि रेलवे के संचालन में अंतरिक्ष-संबंधी कवरेज काफी व्यापक है, इसलिए जीआईएस मैपिंग का उपयोग भारतीय रेलवे की संपत्ति के बेहतर प्रबंधन के लिए किया जा सकता है।
भारतीय रेलवे की सभी परिसंपत्तियों का खाका तैयार किया जाना है और इसका प्रयोग बाद में भारतीय रेलवे के जीआईएस पोर्टल विकसित करने के लिए किया जाएगा। भारतीय रेलवे की परिसंपत्तियों का जीपीएस आधारित खाका तैयार करने का कार्य प्रगति पर है जिसमें जीआईएस प्लेटफॉर्म पर भू-संपत्ति भी शामिल है और दिसंबर 2018 तक इसके पूरे होने की उम्मीद है। इसके लिए रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं और सीआरआईएस इस एप्लीकेशन को विकसित कर रहा है।
इस एप्लीकेशन में भारतीय रेलवे की भूमि संबधित योजनाओं को सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए देखा जा सकता है। इसरो के भूवन प्लेटफार्म से सैटेलाइट तस्वीरों को लिया जा रहा है। रेलवे और इसरो के बीच विभिन्न चरणों में आपसी सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। जीआईएस पोर्टल को विकसित करने के बाद, सैटेलाइट तस्वीरों की तुलना करके स्टेशन के चारों ओर नए अतिक्रमण की पहचान की जा सकती है जिसे इसरो द्वारा नियमित अंतराल के बाद अपडेट किया जा रहा है।