देहरादून: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने विधान सभा स्थित सभागार में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रभारी कियान्वयन हेतु समस्त चिन्हित सरकारी एवं गैर-सरकारी चिकित्सालयों के साथ बैठक की। उन्होंने योजना का लाभ पात्रों को शत् प्रतिशत दिलाने के लिए चिकित्सालयों के समक्ष आने वाली परेशानियों को ध्यान से सुना और उनके समाधान के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये।
चिकित्सा अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना गरीब लोगों एवं उनके परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए मजबूत इरादे से लागू की गई है। उन्होंने कहा कि योजना के पैकेज में सीटी स्कैन एवं एमआरआई परीक्षण सुविधा दिलाने का प्राविधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की स्पष्ट अवधारणा है कि स्वास्थ्य के लिए पात्र गरीब जन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएॅं दिलाई जायें। उन्होंने कहा कि सरकार तथा चिकित्सालयों के मध्य इलाज को लेकर संवादहीनता की स्थिति नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस योजना में भुगतान की कोई समस्या नहीं है। उनका कहना है, कि यदि गरीब परिवार का कोई व्यक्ति स्वास्थ्य सेवा से वंचित रह जाता है, तो इस स्थिति में योजना को असफल माना जायेगा। जबकि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जो आम गरीब जन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएॅं दिलाने के लिए लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्ड ना होने की स्थिति में भी गरीब परिवार के आगे इलाज की समस्या नहीं आनी चाहिए तथा उसके स्थान पर वोटर आईडी, परिवार रजिस्टर की नकल अथवा राशन कार्ड को ही आधार मान कर इलाज शुरू कर दिया जाय। यदि यह भी ना उपलब्ध हो तो मरीज से अन्डर टेकिंग लेकर ईलाज शुरू कर दिया जाय। उनका कहना था कि कतिपय पात्र गरीब लोगों से ईलाज के लिए धनराशि वसूलने की शिकायतें भी आ रही हैं। जिसको गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने इस पर निगरानी रखने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये।
बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 नीरज खैरवाल, महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ0आर.पी.भट्ट, सी.एम.ओ. देहरादून डाॅ0एस.पी.अग्रवाल, वित्त अधिकारी स्वास्थ्य पी.के.जोशी, स्टेट कोआर्डिनेटर डाॅ0 अरूण के तिवारी, डाॅ0जे.पी.शर्मा, एम.एस. श्री गुरू राम राय हाॅस्पिटल, देहरादून, एम.एस. हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट देहरादून के डाॅ. बी.पी.कालरा डाॅ. एस.के.गोस्वामी, डाॅ. एस.के गुप्ता सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।