नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह कल गुवाहाटी में पूर्वोत्तर राज्यों और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, गृह राज्यमंत्री श्री किरेन रिजिजू और केंद्रीय गृहसचिव श्री एल.सी. गोयल भी बैठक में भाग लेंगे। बैठक के दौरान घुसपैठ रोकने की कार्रवाइयों, कार्रवाई समझौते स्थगन, जबरन वसूली रोकने की इकाइयों का प्रभावी संचालन और राज्य पुलिस बलों को मजबूत करना तथा उपकरण उपलब्ध कराने सहित सुरक्षा संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
प्रतिभागी पूर्वोत्तर राज्यों से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की कारगर तरीके से रक्षा पर भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा बैठक के दौरान क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं तथा बाढ़ और भूस्खलन की स्थितियों की भी समीक्षा की जाएगी।