देहरादून: बहुचर्चित उत्तराखंडी फिल्म मेजर निराला के चार गीतों को एक भव्य समारोह में रिलीज किया गया । नगर निगम के प्रेक्षागृह में आयोजित एक समारोह में उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष श्री प्रेम अग्रवाल, बॉलीवुड अभिनेता श्री हेमंत पांडे, सुप्रसिद्ध गायक और फिल्म के संगीतकार श्री नरेंद्र सिंह नेगी, फ़िल्म निर्देशक गणेश वीरान, साहित्यकार योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण और उच्च शिक्षा निदेशक सविता मोहन द्वारा फिल्म के चार गीतों को विधिवत रिलीज किया गया। ज्ञात हो कि फ़िल्म निर्मात्री आरुषि निशंक दुबई में होने के कारण कार्यक्रम में सम्मिलित नही हो पाई।
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड की सैन्य परंपरा पर बनी यह फिल्म भले ही व्यावसायिक दृष्टिकोण से नही बनाई गई हो,लेकिन इस फिल्म से उत्तराखंड को बहुत लाभ होने वाला है क्योंकि यह फिल्म उत्तराखंड के युवाओं को और जनमानस को देश भक्ति के लिए प्रेरित करेगी । उन्होंने कहा कि डॉक्टर निशंक का यह निर्णय अत्यंत महत्वपूर्ण है कि उन्होंने अपने उपन्यास पर गढ़वाली फिल्म बनाने की संस्तुति दी।
अभिनेता हेमंत पांडे ने कहा इस फिल्म में उन्हें बहुत ही अच्छा कार्य करने का मौका मिला। निश्चित रूप से डॉ निशंक की लिखी कहानी पर बनी यह फिल्म न केवल उत्तराखंड के जनमानस अपितु संपूर्ण भारतवर्ष के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी, और इससे अवश्य ही उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री का विकास भी होगा ।
सुप्रसिद्ध गायक फिल्म के गीतकार एवं संगीतकार श्री नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा इस फिल्म के गीत लिखने के लिए उन्हें जब दिए गए तो उन्होंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया निश्चित रूप से उन्होंने अपने पूरे तन मन से इस चुनौती को पूर्ण किया है ।
उपन्यास लेखक डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक उपन्यास लेखक डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा उत्तराखंड की संस्कृति, रीति-रिवाज और परंपराओं को देश-विदेश में प्रसारित करने के उद्देश्य से ही उन्होंने बहुचर्चित फिल्म मेजर निराला को अपनी उत्तराखंडी बोली में बनवाने हेतु संस्तुति दी।
इस अवसर पर मेजर निराला टीम के देबू रावत, गोविंद राणा , मनोज चौहान, गिरीजा, रेखा आनंद बिष्ट, पटकथा संवाद लेखक देवी प्रसाद सेमवाल, प्रकाश सिंह, प्रोडक्सन मैनेजर बेचैन कंडियाल के अतिरिक्त उत्तराखंड फ़िल्म इंडस्ट्री के खलनायक बलदेव राणा, फ़िल्म निर्माता राजू भट्ट, शेखर नौटियाल, हास्य अभिनेता घनानंद, अभिनेता प्रसांत गगोड़िया,भाजपा नेता नीलम सहगल, ओम प्रकाश जमदग्नि, उमेश अग्रवाल , अनिता ममगाईं, शोबना रावत स्वामी, श्रीमती उषा नेगी, उफतारा के अध्यक्ष चंद्रवीर गायित्री, महासचिव गंभीर जायाडा, आशुतोष ममगाईं बालकिशन चमोली, अजय बिष्ट के अतिरिक्त कला , संस्कृति एवं साहित्य अनेक महानुभाव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शैल कुलश्रेष्ठ ने किया।