बॉल टेम्परिंग के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की मुश्किलें लगातार बढ़त जा रही हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर के खिलाफ अभी तक कोई फैसला नहीं लिया. लेकिन एक मीटिंग के बाद संभवत: इन दोनों खिलाड़ियों के करियर पर फैसला लिया जायेगा. इसी बीच एक खबर और चर्चा में आयी है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने वॉर्नर के खिलाफ बगावती तेवर अपना लिए हैं. एक अंग्रेजी खेल समाचार वेबासाइट में छपी खबर के मुताबिक वॉर्नर को बॉल टेम्परिंग की घटना के बाद उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें होटल से निकलने के लिए कहा था.
फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वॉर्नर बॉल टेम्परिंग की घटना के बाद अपने कुछ बाहरी दोस्तों के साथ होटल में पार्टी कर रहे थे, जिसका साथी खिलाड़ियों ने विरोध किया. उन्होंने वॉर्नर को होटल से बाहर जाने के लिए कहा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वॉर्नर ने टीम का वॉट्सएप ग्रुप भी छोड़ दिया है. स्मिथ और वॉर्नर पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका में आपात बैठक बुलाई है. संभवत: इस बैठक में वॉर्नर और स्मिथ के भविष्य पर फैसला लिया जायेगा.
इस मसले पर स्टीव वॉ का कहना है कि इसे गंभीरता से लेते हुए इस पर एक संतुलित फैसला लेना चाहिए. नब्बे के दशक के आखिर और इस सदी के शुरू में ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में एक का नेतृत्व करने वाले वॉ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के धोखाधड़ी वाले रवैये को ‘निर्णय लेने में गलती’ करार दिया और अपने देश के खिलाड़ियों को खेल भावना से जुड़ी नियमावली को फिर से पढ़ने की सलाह दी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर निलंबन की तलवार लटक रही है. वॉ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘इस मामले में जो भी शामिल हैं, उनकी आलोचना करते समय केंद्रित और संतुलित दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है. इसमें सभी खिलाड़ियों पर पड़ने वाले सामाजिक प्रभाव और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीरता से विचार करें.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं खेल की बेहतरी तथा प्रत्येक क्रिकेट प्रेमी का भरोसा वापस पाने के लिये की जाने वाली हर तरह की सकारात्मक कार्रवाई का समर्थन करूंगा. कई अन्य की तरह पिछले सप्ताह केपटाउन की घटनाओं ने मुझे भी झकझोरा है और मुझे विश्व भर से हजारों क्रिकेट प्रेमियों के संदेश मिल रहे हैं जिनका इससे दिल टूटा है.’’