देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह में अपर महानिदेशक वन्य जीव भारत सरकार विनोद रंजन ने भेंट की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार को भेजे गये प्रस्तावों पर जल्द स्वीकृति प्रदान करे।
उन्होंने कहा कि राज्य में लैपर्ड व टाइगर सफारी बनाने पर विचार किया जा रहा है, जिसका प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है, जिस पर जल्द स्वीकृति की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लैपर्ड पर्वतीय क्षेत्रों में काफी संख्या में है, जंगलों में पर्याप्त भोजन ने मिलने के कारण वे मानव आबादी की ओर आ रहे है। राज्य सरकार का प्रयास है कि मानव वन्य जीव संघर्ष को कम किया जा सके, इसके लिए ठोस प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इसके लिए लैपर्ड व टाइगर सफारी बनाने पर विचार किया जा रहा है, जिसमें भारत सरकार के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नदियों में ड्रेनेज कार्य को भी जल्द स्वीकृति मिलनी चाहिए, नदियों में आने वाले मलबे को यदि समय पर न निकाला गया, तो, इससे जंगलों को भी नुकसान होता है। जंगलों में निवास करने वाले परिवारों के पुनर्वास के लिए भी केन्द्र सरकार सहयोग करे, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव भेजे जा रहे है।
अपर महानिदेशक वन्य जीव भारत सरकार विनोद रंजन ने कहा कि उत्तराखण्ड की वन संपदा के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए भारत सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक डी.पी.एस.खाती भी उपस्थित थे।