देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह में अभिव्यक्ति संस्था के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था अप्रवासी उत्तराखंडवासियों को अपने प्रदेश और अपनी माटी से जोड़ने के लिए ‘हिटो पहाड़’ मुहिम शुरू कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि संस्था द्वारा यह एक बेहतर प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार भी अप्रवासी उत्तराखण्डवासियों को प्रदेश के विकास में सहभागी बनाना चाहती है। इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। संस्था द्वारा मुख्यमंत्री को एक कार्ययोजना भी भेंट की गई, जिसमें अप्रवासी उत्तराखण्डवासियों के संबंध में सुझाव भी दिये गये है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि संस्था द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना अप्रवासी उत्तराखण्डवासियों को फिर से अपनी माटी से जोड़ने के लिए कारगर साबित होगी।
इस अवसर पर अभिव्यक्ति संस्था के प्रतिनिधि पकंज भार्गव ने बताया कि संस्था द्वारा ‘हिटो पहाड़’ मुहिम शुरू की गई है। जिसका मकसद प्रदेश के बाहर रह रहे उत्तराखण्डवासियों को प्रदेश के विकास से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर संरक्षक राजेन्द्र जोशी, संस्था की सचिव चन्द्रकला काला, शालिनी जोशी, वीरेश भट्ट, पंकज भार्गव आदि मौजूद रहे।