नई दिल्ली: पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास (स्वतंत्र प्रभार), प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, नौवहन एवं जल संसाधन तथा नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जम्मू-कश्मीर में चल रही सड़क परियोजनाओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान दो नए स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्गों, जिनमें छत्तरगाला सुरंग से होकर गुजरने वाले 170 किमी लंबे बसोहली-भदरवाह-डोडा राजमार्ग और थाथिरी- कहलजुगसर-किलोथरन-मंकन-चोचुल से हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाला राजर्माग भी शामिल है।
ये परियोजनाएं न केवल जम्मू-कश्मीर के लिए बल्कि संपूर्ण देश के लिए अनूठी साबित होंगी। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर के लिए अन्य परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा।, इनमें ऐतिहासिक “जोजी ला पास” परियोजना भी शामिल है। बातचीत के दौरान कटरा-अमृतसर-दिल्ली एक्सप्रेस रोड कॉरिडोर के बारे में भी चर्चा की गई।