भारतीय फुटबॉल टीम को एएफसी एशियन कप क्वॉलिफायर के आखिरी मैच में किर्गीज रिपब्लिक के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत का 13 मैचों का अपराजेय अभियान मंगलवार को खत्म हो गया।
किर्गीज की ओर से एंटोन जेमिलयानुखिन ने मैच के दूसरे ही मिनट में पहला गोला दागा। मिरलान मुर्जेव ने 72वें मिनट में बढ़त को दोगुना कर दिया। भारत की ओर से जेजे लालपेखलुआ ने 87वें मिनट में गोल किया, लेकिन वो टीम को हार से नहीं बचा सके। हालांकि इस हार के बावजूद इंडियन टीम ने 13 पॉइंट्स के साथ ग्रुप-A के टॉपर्स के रूप में अपने क्वॉलिफायर्स मुकाबलों का अंत किया।
भारत पहले ही अगले साल होने वाले एएफसी एशियन कप के लिए क्वॉलिफाइ कर चुका है। इससे पहले भारत और किर्गीज रिपब्लिक के बीच 13 जून 2017 को मुकाबला हुआ था जिसमें भारत ने 1-0 से बाजी मारी थी। भारत की ओर से कप्तान सुनील छेत्री ने गोल दागा था।
आपको बता दें कि भारत ने लगभग दो साल बाद हार का स्वाद चखा है, जिसका असर टीम की रैंकिंग्स पर भी देखने को मिल सकता है। भारत इस समय फीफा रैंकिंग में 99वें स्थान पर काबिज है। भारत के अब कुल 339 अंक हैं। वहीं एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के देशों की रैंकिंग में भारत 13वें स्थान पर है।