कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से पहले ही भारत को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु चोटिल हो गई है। सिंधु को ये चोट मंगलवार को अभ्यास के दौरान लगी। उनके दाहिने पैर के टखने में मोच आई है। हालांकि यह मोच गंभीर नहीं है और वह जल्द ही अभ्यास पर लौटेंगी।
रियो ओलम्पिक-2016 की रजत पदक विजेता सिंधु 4 अप्रैल से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक की बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं। मंगलवार को हैदराबाद की गोपीचंद अकादमी में अभ्यास के दौरान उनके पैर में मोच आई थी।
सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने बताया, “सिंधु को अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान टखने में चोट लगी थी। हमने एमआरआई कराया जिसमें सबकुछ ठीक है। कोई हड्डी या लिगामेंट की चोट नहीं है, इसलिए मैं खुश हूं। हम कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते थे।” रमन्ना ने आगे बताया, “यह बड़ी चोट नहीं है। मेडिकल टेस्ट में बताया गया है कि सिर्फ मोच है। वह जल्द ही अभ्यास पर लौट सकती हैं।”
बता दें कि पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरिमनी में तिरंगा लेकर भारतीय दल की अगुवाई करेंगी। तीन बार वर्ल्ड चैम्पियन सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई हैं। सिंधु ने 2014 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉंज मेडल जीता था। गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 4 से 15 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित होने हैं।