लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने जनकल्याण हेतु अनेक जनोपयोगी वस्तुओं को वाणिज्यकर से मुक्त कर दिया है। जनकल्याण के दृष्टिगत मिड-डे मील योजना का आहार एवं खाद्यान्न सामग्री, साईकिल, रिक्शा एवं उनके कलपुर्जों /पार्टस, टायर, टयूब, खादी के रजाई गद्दे, सौर ऊर्जा एवं बायोगैस ईधन उपकरण, गुलकन्द एवं 300 रूपये तक की कीमत के जूते तथा चप्पलों को कर मुक्त कर दिया गया है। चीनी पर प्रवेश कर में भी छूट प्रदान की गयी है।
यह जानकारी वाणिज्यकर कमिश्नर श्री मृत्युंजय कुमार नारायण ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने व्यापारियों के हित में वाणिज्यकर विभाग से सम्बंधित समस्त विभागीय आदेश एवं फार्म आनलाईन उपलब्ध कराने की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की है। 25 लाख रू0 तक वार्षिक टर्न ओवर वाले छोटे व्यापारियों हेतु स्वतः कर निर्धारण की सुविधा प्रदान की गयी है।