इलाहाबाद: प्रतापगढ़ में बीएससी के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । छात्र देर रात किसी का फोन आने पर घर से निकला था और भोर में घर से कुछ दूर पर उसकी खून से सनी लाश पाई गई है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आशनाई को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र के मोबाइल नंबर पर आई कॉल के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने कॉल डिटेल्स निकलवा ली हैं और अब उससे हत्या की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।
क्या कह रहे हैं परिजन
बहराइच में पयागपुर थानाक्षेत्र के सौरियांवा गांव निवासी मुन्ना शुक्ला प्रतापगढ़ स्टेडियम के पास किराये के मकान में रहते हैं। उनके साथ पत्नी, बेटी व बेटा सत्यम (21) भी रहता था। मुन्ना करनपुर में पान की दुकान चलाते हैं, जबकि उनकी पत्नी अंजना एएनएम है। सत्यम बीएससी का छात्र था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मां ने पुलिस को बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे सत्यम के मोबाइल पर किसी की फोन आया और वह फोन पर बात करते हुए घर से निकला, लेकिन लौटकर नहीं आया।
फोन पर सुनी मारपीट की आवाज
पुलिस के अनुसार सत्यम के काफी देर बाद भी घर वापस लौट कर ना आने के बाद परेशान परिजनों ने सत्यम के मोबाइल पर फोन किया तो फोन रिसीव होते ही सभी चौक गए। फोन पर किसी से झगड़ा हो रहा था और मारपीट की आवाजें आ रही थी। उसके बाद अचानक फोन कट गया और मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद परिजन लगातार मोबाइल पर कॉल करते रहे लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण बात नहीं हो सकी। परिजनों ने सत्यम के दोस्तों को फोन लगाया और सत्यम की लोकेशन जानी चाहिए पर हर किसी ने सत्यम के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया।
रात भर ढूंढते रहे परिजन
फोन कट जाने के बाद सत्यम के परिजन रिक्शे से सड़क पर उसे ढूंढने निकले। मुख्य मार्ग से लेकर अष्टभुजा नगर की ओर सत्यम को ढूंढा जाने लगा, लेकिन वह कहीं नहीं दिखाई पड़ा। थक-हारकर परिजन घर वापस आए और कुछ देर बाद भोर में फिर से सत्यम की खोजबीन शुरू की गई। भोर में लगभग 5 बजे अष्टभुजा नगर में सगरा ढलान के पास सत्यम की लाश परिजनों को मिली। सत्यम का शव खून से लथपथ था और उसके शरीर में दो गोलियां लगी थी, जबकि चाकू से जगह-जगह उस पर वार किए गये थे। हत्यारों ने बड़ी बेरहमी के साथ सत्यम को मौत के घाट उतारा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सत्यम को अस्पताल पहुंचाया। जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । फिलहाल सत्यम का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।