देहरादून: जनपद के तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत कुंआवाला में सी.एम.आई.एस नर्सिंहोम के समीप कैन्टीन की इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा 6 लोग घायल हो गये हैं जिनकों सी.एम.आई. अस्पताल एवं राजकीय दून चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।ज्ञातव्य है कि आज प्रातः लगभग 11 बजे के आस-पास कुंआवाला में अवस्थित सी.एम.आई.एस नर्सिंग होम से लगी कैन्टीन बिग बैम्बोस रेस्टोरेन्ट की तिमंजला इमारत गिरने से एक मजदूर भानू प्रताप पुत्र ष्याम चरण की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी तथा 6 व्यक्ति घायल हो गये जिनको एस.डी.आर.एफ के जवानों एवं स्थानीय लोगों द्वारा निकाला गया घायलों का उपचार राजकीय दून चिकित्सालय एवं सी.एम.आई नर्सिंग होम में चल रहा है। घायलों में रचना भण्डारी उम्र 18 साल चमोली, वर्शा रावत उम्र 19 वर्श पिथोरागढ,रिंकी षाह उम्र 18 वर्श उत्तरकाषी, मुरलीधर उम्र 50 वर्श कुंआवाला, नरेष उम्र 26 वर्श षाहजहां उत्तराप्रदेष, रामलखन उम्र 35 वर्श कुंआवाला घायल हुए है। घटना की सूचना मिलते ही आई.जी गढवाल संजय गुंजयाल, आयुक्त गढवाल मण्डल एन.एस नपच्याल, जिलाधिकारी रविनारमन, डी.आई.जी/वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक पुश्पक ज्योति, अपर जिलाधिकारी वि/रा प्रताप सिंह षाह, एस.पी ग्रामीण गिरीष चन्द्र ध्यानी, एस.डी.आर. एफ की कमान्डेन्ट रेणुका देवी मय फोर्स घटना स्थल पर पंहुचकर राहत बचाव कार्य किया तथा क्षतिग्रस्त इमारत से फसे लोगों को तत्काल बाहर निकाला गया।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अवगत कराया है कि घटना में मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार हरीश रावत द्वारा 50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोशणा की।