भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) ने गुरुवार को कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-6A की सफल लॉन्चिंग की थी. ताजा जानकारी के मुताबिक, इसरो का संपर्क जीसैट-6A से टूट गया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी तकनीकी खामियों की वजह से इसरो का कम्युनिकेशन सैटेलाइट से संपर्क नहीं हो रहा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पिछले 48 घंटे से इसरो की ओर से इस सैटेलाइट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस सैटेलाइट के बारे में आखिरी बार 30 मार्च सुबह 9:22 बजे आधिकारिक बयान जारी किया गया था. बताया जा रहा है कि लॉन्चिंग के बाद जीसैट-6A में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. फिलहाल साइंटिस्ट इसे दूर करने में जुटे हुए हैं. इसके लिए साइंटिस्ट इमरजेंसी मीटिंग भी कर रहे हैं.
कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-6A 270 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई थी. जीसैट-6A का गुरुवार को सफल परीक्षण किया गया था. यह कम्युनिकेशन सैटेलाइट बहुत दूरस्थ क्षेत्रों में भी मोबाइल कम्युनिकेशन में मदद करेगा.
यह सैटेलाइट एक हाई पावर एस-बैंड संचार उपग्रह है, जो अपनी कैटेगरी में दूसरा है. भारत इससे पहले जीसैट-6 लॉन्च कर चुका है. गुरुवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से इसे लॉन्च किया गया था. इस सैटेलाइट का वजन 2,140 किलोग्राम है. (news18)
After successful long duration firings, when satellite was on course to normal operating configuration for third and final firing, scheduled for April 1, 2018, communication from the satellite was lost. Efforts underway to establish link with satellite: ISRO on #GSAT6A
— ANI (@ANI) April 1, 2018