मुजफ्फरनगर: थाना खतौली पुलिस को सूचना मिली कि श्री शमशाद मलिक निवासी इस्लामाबाद भूड थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर से 5,00,000 रूपये की रंगदारी मांगने वाले बदमाश नहर की तरफ से बुआडा फाटक की
तरफ आ रहे है। सूचना पर पुलिस पार्टी बुआडा फाटक पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया जिससे उ0नि0 कपिलदेव घायल हो गये। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश नदीम उर्फ कालिया घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया । दूसरा बदमाश भाग गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटर साईकिल पल्सर बिना नम्बर, 1 तमंचा मय 03 खोखा कारतूस, 03 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्त नदीम उर्फ कालिया के विरूद्ध थाना खतौली, मुडाली पर लूट, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट, गुण्डा एक्ट में 9 अभियेाग पंजीकृत हैं तथा थाना खतौली पर मु0अ0सं0 88/18 धारा 386/506 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नदीम उर्फ कालिया निवासी ग्राम जिसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
बरामदगी
1. 01 मोटर साईकिल पल्सर रंग काला बिना नम्बर की।
2. 01 तमंचा मय 03 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तार अभियुक्त नदीम उर्फ कालिया उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0-37/11 धारा-363,366,504 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
2. मु0अ0सं0-140/17 धारा-392,411 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
3. मु0अ0सं0-150/17 धारा-307,411 भादवि थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
4. मु0अ0सं0-274/17 धारा-3/4 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
5. मु0अ0सं0-281/17 धारा-2/3 गैंगेस्टर अधिनियम थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
6. मु0अ0सं0-88/18 धारा-386,506 भादवि थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर।
7. मु0अ0सं0-340/18 धारा-37 भादवि(पुलिस मुठभेड) थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर।
8. मु0अ0सं0-341/18 धारा-25 आयुद्ध अधिनियम थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर।
9. मु0अ0सं0-342/18 धारा-414 भादवि व 41/102 द0प्र0सं0 थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर।