लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा के विधान सभा क्षेत्र -172 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों से फार्म को भरवाने तथा एकत्र करवाने के लिए 14 जुलाई से 16 जुलाई 2015 तक 12ः00 से अपरान्ह 4ः00 बजे तक कैम्प लगाया गया है।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी लखनऊ ने बताया कि अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) लखनऊ के निर्देशानुसार खाद्य एवं रसद विभाग के जनपदीय कार्मिकों को इस कार्य के सफल संचालन हेतु लगाया गया है। जैसे कि 14 जुलाई 2015 को त्रिवेणीनगर, फैजुल्लागंज प्रथम एवं द्वितीय वार्ड के लोग एकता पब्लिक स्कूल, प्रीतिनगर कैम्प में पूर्ति निरीक्षक श्री बी0ए0 डोलिया से मिलकर राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसी प्रकार 14 जुलाई को भी डालीगंज, कदमरसूल, मनकामेश्वर, आयोध्यादास वार्ड के लोग अवध वाटिका, खदरा कैम्प में आपूर्ति लिपिक श्री अमित प्रसाद से मिलकर राशन कार्ड बनवायेंगे।
राशन कार्ड बनवाने के लिए जानकीपुरम प्रथम एवं द्वितीय वार्ड के लोग 15 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर से0एच0, जानकीपुरम कैम्प में पूर्ति निरीक्षक श्री बी0ए0 डोलिया से मिलकर फार्मों को भरेंगे । इसी प्रकार 15 जुलाई को ही बजरंगबली, लालालाजपत राय, भारतेन्दु हरिशचन्द्र वार्ड के लोग रैनबसेरा ताड़ीखाना क्रासिंग पल्टन छावनी कैम्प में आपूर्ति लिपिक श्री अमित प्रसाद से मिलकर राशन कार्ड भरवाने के फार्म भरेंगे। निरालानगर, जयशंकर प्रसाद, अलीगंज वार्ड के लोग 16 जुलाई को नेहरू बाल वाटिका सेक्टर-सी, अलीगंज कैम्प में पूर्ति निरीक्षक श्री बी0ए0 डोलिया से मिलकर राशन कार्ड का फार्म भरेंगे। ड्यूटी पर लगाये गये आपूर्ति कर्मियों को निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने तथा निर्धारित दिनांक एवं समय पर कैम्प में उपस्थित रह कर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता पर करेंगे।