देहरादून: स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत 15 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित होने वाले जन जागरूकता सप्ताह के सफल क्रियान्वयन एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में मेयर विनोद चमोली की अध्यक्षता में कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों की बैठक उनके कक्ष में सम्पन्न हुई।बैठक में श्री चमोली ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि दिनांक 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे से नगर निगम परिसर देहरादून से जन जागरूकता रैली वृहद रूप से निकाली जाय जिसमें स्कूलों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाय। उन्होने कहा कि रैली बुद्धा, लैन्सडान चैक से गांधी पार्क होते हुए नगर निगम परिसर में रैली समाप्त होगी। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि जनपद के सभी शासकीय विद्यालय में दिनांक 16 जुलाई से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए जिसमें पेन्टिंग/पोस्टर, क्विज, स्लोग व निबन्ध लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाए तथा विजेताओं को नगर निगम में 22 जुलाई को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होने निर्देश दिये कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए मलिन बस्तियों में नुक्कड़ नाटक एवं गोष्ठियों के माध्यम से कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए सरकारी एवं गैरसरकारी स्वंय सेवी संस्थाओं को भी इसमें सम्मिलित करते हुए उनका सहयोग लिया जाय।
बैठक में मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम नितिन भदौरिया, अपर जिलाधिकारी झरना कमठान, बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, डिप्टी सी.एम ओ डाॅ डी.के चक्रपाणी उपस्थित थे।