मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम में आईपीएल-11 के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से मात दे दी। जीत के लिए 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। पंजाब की जीत के नायक रहे उनके सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल जिन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश करते हुए मात्र 16 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। राहुल ने 14 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ अर्द्धशतक जड़ा।
राहुल ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 318.75 का रहा। राहुल के अलावा चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए करुण नायर ने 33 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। अंत में डेविड मिलर नाबाद 24 और मार्कस स्टोइनि ने नाबाद 22 रनों की पारी खेली।
दिल्ली टीम की तरफ से बोल्ट, मॉरिस, क्रिस्चन और तेवतिया ने 1-1 विकेट हासिल किए। वहीं अमित मिश्रा और मोहम्मद शमी काफी महंगे साबित हुए। मिश्रा ने 4 ओवर में 46 रन और शमी ने 2 ओवर में 26 रन लुटाए।
इससे पहले टॉस हारकर दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब के सामने 167 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान गौतम गंभीर ने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। वहीं पंजाब की ओर से मोहित और डेब्यू करने वाले अफगानिस्तान के खिलाड़ी मुजीब उर रहमान ने 2-2 विकेट झटके।
दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो को डेब्यू करने वाले अफगानी स्पिनर मुजीब ने अपना पहला शिकार बनाकर खाता खोला। मुनरो 4 रन बनाकर LBW आउट हो गए। इसके बाद क्रीज़ पर आए श्रेयर अय्यर के साथ कप्तान गौतम गंभीर ने स्कोर को आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा। लोकेश राहुल उनकी विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच ख़िताब से नवाज़ा गया।