नई दिल्ली: श्रम और रोजगार राज्य मंत्री श्री बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय से सम्बद्ध सलाहकार समिति की बैठक हुई जिसमें ‘ईपीएफओ पर विचार-विमर्श’ से जुड़ी कार्य सूची के बारे में सदस्यों को जानकारी दी गई। बैठक में पिछली बैठक के लिखित ब्यौरे की पुष्टि की गई और कार्य सूची पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। सदस्यों ने ईपीएफओ की ई-पहल की सराहना की और विसंगतियों को समाप्त करने के कुछ और तरीके बताए।
श्री दत्तात्रेय ने सदस्यों को उनके बहुमूल्य सुझावों के लिए धन्यवाद दिया और उन पर समुचित विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि वे कामगारों के अधिक से अधिक लाभ के लिए मंत्रालय के प्रयासों में सहयोग करें। समिति की बैठक में लोक सभा सांसद लाडू किशोर स्वैन, श्री शंकर प्रसाद दत्ता, श्री एन. के. प्रेमचन्द्रन, श्री एम.के. राघवन और श्री कौशल किशोर भी मौजूद थे।
असंगठित क्षेत्र के कामगारों के बारे में समिति की पिछली बैठक 6 अप्रैल 2015 को हुई थी।