गौतमबुद्धनगर: थाना कासना पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर एटीएस सोसाइटी के पीछे चेकिंग के दौरान एक बैगनआर कार सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, तो बदमाशों ने पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में बदमाश सनेश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया तथा दो बदमाश भागने में सफल हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना कासना के मु0अ0सं0 741/2017 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सनेश पुत्र गंगाराम नि0 खंगावली अघौता जनपद बुलन्दशहर
बरामदगी
1-01 पिस्टल 32 बोर, 04 जिन्दा कारतूस
2-एक बैगनार कार
3-एक मोबाइल फोन
अभियुक्त सनेस का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 263/2018 धारा 307 भादवि थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0सं0 264/2018 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0सं0 741/2017 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर।
4. मु0अ0सं0 33/2017 धारा 364ए/34 भादवि थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर।
5. मु0अ0सं0 34/2017 धारा 307 भादवि थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर।
6. मु0अ0सं0 36/2017 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना कासना जिला गौतमबुद्धनगर।