देहरादून: हरेला पर्व के अवसर पर आज देहरादून विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में हरिद्वार बाईपास रोड निकट कबाड़ी बाजार के समीप वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वन, वन्यजीव, न्याय एवं खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस अवसर पर वन मंत्री द्वारा जामुन का वृक्ष रोपित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर वन मंत्री ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की पहल है कि उत्तराखण्ड प्रदेश को हराभरा प्रदेश बनाने के लिए हरेला पर्व से इसकी शुरूआत की जा रही है जिसके लिए जनपद के सभी क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है तथा उनके उद्देश्य को सार्थक करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि प्रकृति को मनुष्य द्वारा काफी दोहन हो रहा है जिससे पर्यावरण को खतरा हो रहा है। पर्यावरण को संतुलन हेतु वृक्षारोपण करना अनिवार्य हो गया है। इससे पूर्व मा0 मंत्री द्वारा ब्राहा्रमण वाला क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया।
शहीद जुयाल मार्ग में जलभराव की शिकायत पर मंत्री द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर जाकर वस्तुस्थिति की जायजा लिया तथा ए.डी.बी एवं नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर क्षेत्र में हो रहे जलभराव के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने ए.डी.बी को यह भी निर्देश दिये ए.डी.बी द्वारा शहर में सीवर डालने हेतु जगह-2 जो सड़क एवं नालिया खोदी गयी है उन्हे पूर्व की स्थिति में लाना सुनिश्चत करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये है जिन क्षेत्रों में ढलान है और उन क्षेत्रों में जलभराव हो रहा है ऐसे क्षेत्रों में जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर सचिव एम.डी.डी.ए पी.सी दुम्का अधिशासी अधिकारी एम.डी.डी.ए पूर्व प्रधान मोथरोवाला मामचन्द्र, टी.पी तिवारी, क्षेत्रीय प्रतिनिधि विनोद, प्रधान मौहब्बेवाला विरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।