लखनऊ: गन्ना किसानों को गन्ना आपूर्ति हेतु पर्चियां प्राप्त न होने एवं बिचैलियों द्वारा गन्ना किसानों का गन्ना औने-पौने दाम पर खरीदकर आपूर्ति किये जाने की शिकायतें प्राप्त होने के आलोक में गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेश राणा के द्वारा बिचैलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि बरेली परिक्षेत्र के अन्तर्गत 8.35 लाख रुपये कीमत का 2,654 कुन्तल गन्ना जब्त करते हुए 8 गन्ना माफियाओं के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी गयी है।
श्री राणा ने बताया कि पेराई सत्र 2017-18 में अवशेष गन्ने की आपूर्ति के लिए गन्ने का रि-सर्वे कराकर 1.96 लाख ऐसे गन्ना कृषक जिनका आपूर्ति योग्य गन्ना समाप्त हो गया है, के सट्टे बन्द कर दिये गये हैं तथा गन्ना आयुक्त स्तर पर पेराई की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है और चीनी मिल क्षेत्रों में उपलब्ध समस्त गन्ने की पेराई सुनिश्चित करने के बाद ही चीनी मिलोें को बंद होने की अनुमति प्रदान की जायेगी।